चंपावत , अक्टूबर 02 -- उत्तराखंड के चंपावत में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी।
जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ध्वजारोहण कर दोनों महान विभूतियों के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके उपरांत जिला सभागार में रामधुन, वैष्णव जन भजन तथा गांधी जी के जीवन से संबंधित विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मल्लिकार्जुन स्कूल के छात्रों ने "दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल" सहित अन्य सुंदर गीतों का भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया, जिसे सभी ने सराहा। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री केवल व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं, जिनके आदर्शों का अनुसरण विश्वभर में किया जाता है। गांधी जी सत्य और अहिंसा के मार्ग के प्रतीक हैं और लाल बहादुर शास्त्री सादगी एवं 'जय जवान, जय किसान' जैसे प्रेरक नारे के जनक हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरणा लेकर निस्वार्थ भाव से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुविधा की स्थिति में हमारे सामने दो रास्ते होते हैं - पहला केवल अपना हित देखने का और दूसरा गीता के मार्ग पर चलने का। हमें महापुरुषों से प्रेरणा लेकर सदैव धर्म और कर्तव्य पथ का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि "सेवक की भावना" से काम करना ही इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर और अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक आगंतुक को निस्वार्थ भाव से सेवा देना ही गांधी जी और श्री शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ''स्वच्छोत्सव'' थीम पर जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें जिलाधिकारी स्वयं शामिल हुए।
इस अवसर पर जनपद की सभी तहसीलों, विकास भवन एवं अन्य कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा दोनों महान विभूतियों को नमन करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय के छात्र-छात्राएँ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित