चम्पावत , अक्टूबर 04 -- उत्तराखंड के चंपावत में पशुधन को खुरपका-मुँहपका रोग से बचाने के लिए शनिवार को वृहद टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य जनपद के पशुधन को संक्रामक रोग से बचाना, उनकी उत्पादकता बढ़ाना और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से सुरक्षित करना है। उन्होंने पशुपालकों से अभियान का लाभ उठाने और पशुओं का टीकाकरण टीकाकरण की अपील की है।

यह अभियान 04 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2025 तक चलेगा। जिसमें जनपद में कुल 1,25,000 पशधन का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने 40 टीमों का गठन किया है और इनमें 100 से अधिक कार्मिकों की तैनाती की गई है। सभी टीमें गांव-गांव और घर-घर जाकर पशुओं का टीकाकरण करेंगी।

उन्होंने कहा कि 03 माह से छोटे पशु एवं छह माह से अधिक अवधि के गर्भवती पशुओं को टीकाकरण से बाहर रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित