चम्पावत , अक्टूबर 26 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत में अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है। अग्निवीर भर्ती के लिए इच्छुक महिला एवं पुरुष इसका लाभ ले सकते हैं।

जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि फिट उत्तराखंड एप के अंतर्गत जनपद चम्पावत में महिला एवं पुरुष अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

स्पोर्ट्स स्टेडियम, टनकपुर (चम्पावत) में प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यर्थियों को प्रातः एवं सायंकालीन सत्रों में भर्ती से संबंधी शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

श्री बिष्ट ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे से सायं 05:00 बजे तक स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर पहुंचकर ऑफलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने मोबाइल में फिट उत्तराखंड एप डाउनलोड कर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं।

उन्होंने जनपद चम्पावत के युवाओं से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने फिटनेस स्तर को सुदृढ़ करें और राष्ट्रसेवा के लिए तैयार हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित