चम्पावत , दिसंबर 05 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार तड़के हुई सड़क दुघर्टना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसी के साथ ही जिला प्रशासन ने इस हादसे की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

मुख्यमंत्री ने साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक और हरसम्भव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी ने विलंब किए बिना इस दुर्घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोहाघाट के उप जिलाधिकारी को इस मामले की जांच को कहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर घाट के पास बाघधारा में एक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

वाहन में कुल 10 व्यक्ति सवार थे जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), जिला प्रशासन, पुलिस एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित