चंपावत/नैनीताल , नवंबर 04 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चंपावत के खेतीखान में जल्द दो मंजिला पार्किंग का निर्माण होगा। पार्किंग के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार के अनुसार 679 लाख रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके आज भूमि का अंतिम सर्वे कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सभी औपचारिकताएं पूरा करने के निर्देश दिए।

ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बृजमोहन आर्या ने अवगत कराया कि दो मंजिला पार्किंग में 42 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। परियोजना प्रस्ताव विभागीय व्यय समिति की स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्किंग निर्माण से खेतीखान क्षेत्र में पर्यटन एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही वाहनों की पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित