भीलवाड़ा , जनवरी 03 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के खजुरिया गांव में चंद्रभागा नदी बचाओ अभियान के तहत ग्रामीणों का धरना छठे दिन भी जारी रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवलियां ग्राम पंचायत सहित आसपास के 10 गांवों के लोग नदी के बीचों-बीच बैठकर प्रशासन से अपनी मांगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले वे अपने ग्राम पंचायत की जमीन पर धरना दे रहे थे, लेकिन प्रशासन के दबाव के कारण उन्हें वहां से हटाया गया। इसके बाद उन्होंने नदी के बीचो-बीच बैठकर आंदोलन जारी रखा।

उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारी मौके पर आए, लेकिन अब तक प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच कोई समाधान नहीं निकल पाया है। कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि अधिकारियों से बात करके उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।

ग्रामीणों ने इस संदर्भ में भीलवाड़ा सांसद और जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी भेजा है, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीणों का कहना है कि चंद्रभागा नदी पिछले 52 वर्षों से सूखी पड़ी है और सरकार ने इसे लीज पर दे दिया, जिससे किसानों को धोखा मिला है।

ग्रामीणों कहा है कि उनका धरना शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा और तब तक आंदोलन रुकेगा नहीं, जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित