ऋषिकेश, दिसंबर 07 -- उत्तराखंड में चंद्रभागा नदी किनारे दोबारा बसाए गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। जैसे ही जेसीबी ने काम शुरू किया, कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने विरोध की कोशिश भी की, जबकि कुछ स्थानीय प्रतिनिधि कब्जाधारियों के पक्ष में मौके पर पहुंचे, लेकिन निगम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।
नगर निगम टीम ने 60 से अधिक कब्जे हटाकर झुग्गी-झोपड़ियां ध्वस्त कर दीं। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि बरसात के दौरान भी इसी क्षेत्र में कार्रवाई कर चेतावनी दी गई थी कि दोबारा कब्जा न किया जाए, लेकिन चेतावनी के बाद भी लोगों ने फिर से झुग्गियां खड़ी कर ली थीं। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया है और दोबारा कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
वहीं, कब्जाधारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें बार-बार अतिक्रमण के नाम पर हटाया जा रहा है, जबकि शहर में मौजूद कई पक्के अतिक्रमणों पर नगर निगम कार्रवाई नहीं कर रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित