विजयवाड़ा , अक्टूबर 08 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 अक्टूबर को श्रीशैलम दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरनूल जिले में स्थित प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर श्रीशैलम शिव मंदिर के दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में एक बैठक की जिसमें मंत्री नारा लोकेश, बीसी जनार्दन रेड्डी, अनगनी सत्यप्रसाद, कंदुला दुर्गेश, मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान श्रीशैलम मंदिर में भगवान मल्लिकार्जुन स्वामी की पूजा करेंगे। बाद में वह कुरनूल जिले के वोर्वोकल्लू मंडल के नन्नूर गाँव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा लोगों को जीएसटी सुधारों के लाभों के बारे में बताएंगे।

श्री नायडू ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री की सभा में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्थाएँ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए और वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित