कुरनूल , अक्टूबर 15 -- आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को16 अक्टूबर को कुरनूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों और नेताओं के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, तेलगु देशम पार्टी और जन सेना के नेताओं से प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने का आग्रह किया।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री 11:15 बजे श्रीशैलम मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर पहुँचेंगे और मंदिर में विशेष पूजा में भाग लेंगे। इसके बाद वह श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्रम और ध्यान मंदिर का दौरा करेंगे। वह नन्नरू गाँव के पास राग मयूरी ग्रीन हिल्स में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह नयी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित