चंद्रपुर, सितंबर 29 -- महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) को परियोजना प्रभावित प्रमाणपत्र मंजूरी मामले में 30,000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान सहायक राजस्व अधिकारी नरेंद्र खांडेकर के रूप में हुई है। एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता की बेटी का चयन महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी (एमएसईबी) में परियोजना प्रभावित कोटे के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर पद पर हुआ था। प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए उसका परिवार जुलाई 2025 में पुनर्वास कार्यालय गया था। खांडेकर ने कथित रूप से इस प्रक्रिया के लिए दो लाख रुपये मांगे, जिसमें से एक लाख रुपये पहले ही दे दिए गए थे और बाद में उसने सत्यापन रिपोर्ट आगे बढ़ाने के लिए 30,000 रुपये और मांगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित