चंदौली , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 375 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 75 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सोना राई के रूप में हुई है। सूचना मिली थी कि एक युवक हेरोइन की तस्करी के इरादे से सैयदराजा क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के आधार पर एक दिन पूर्व रविवार को नगवां तिराहा, लोकमनपुर, सैयदराजा रोड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 375 ग्राम हेरोइन, एक दोपहिया वाहन, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन तथा 405 रुपये नकद बरामद किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित