चंदौली , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश के चंदौली में मंगलवार देर रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित दवाई की दुकान के बाहर दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी (45 वर्ष) की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही धर्मशाला रोड की तरफ भागे गलियों में गुम हो गए। दुकान के एक कर्मचारी ने कुछ देर तक हमलावर का पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया। इस घटना को अंजाम देने वाले कितने हमलावर थे इसका अभी पता नही चला है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित