चन्दौली , अक्टूबर 03 -- उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में युवक ने शादी से इंकार करने पर प्रेमिका को गोली मार कर घायल कर दिया जबकि बाद में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि महमूदपुर नई बस्ती निवासी संजय सोनकर ने बीती देर रात शादिया बानो उर्फ बबली (20) को गोली मार दी और भाग कर रामनगर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा और वहां खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। प्रेमिका को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद एसपी आदित्य लांग्हे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित