चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पक्षियों की आवाजाही से उड़ानों को होने वाले खतरे को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता चंडीगढ़ के सांसद एवं हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष मनीष तिवारी और अध्यक्ष श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने की।
बैठक में चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला, मोहाली के महापौर अमरजीत जीत चंडीगढ़ नगर निगम आयुक्त अमित कुमार मोहाली नगर निगम आयुक्त परमिंदर पाल सिंह भारतीय वायु सेना तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में पिछली बैठक के दौरान उठाये गये कचरा डंपिंग और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी और विस्तार से चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय वायु सेना हवाई अड्डा प्राधिकरण और चंडीगढ़ मोहाली और पंचकूला नगर निगमों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम गठित की जायेगी जो हवाई अड्डे के आसपास कूड़े की डंपिंग और हॉट स्पॉट का निरीक्षण कर सफाई सुनिश्चित करेगी।
चेयरमैन मनीष तिवारी और सह-अध्यक्ष मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए अगले माह पुनः बैठक बुलायी जायेगी। सांसद तिवारी ने हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय वर्मा का यात्रियों और विमानों की सुरक्षा के लिए उठाये गये कदमों के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह एक अत्यंत गंभीर विषय है जिसे सभी पक्षों को गंभीरता से लेना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित