चंडीगढ़ , दिसम्बर 26 -- चंडीगढ़ के सेक्टर-39 में बनायी जा रही नयी अनाज मंडी में शोरूम-कम-ऑफिस (एससीओ) भूखंडों की ई-नीलामी को लेकर प्रशासन को बड़ी राहत मिली है।

उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद अब इन भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया नये साल में शुरू की जाएगी। प्रशासन जनवरी में इसके लिए सार्वजनिक सूचना जारी करेगा। कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी के कारण एससीओ भूखंडों के आरक्षित मूल्य में भी इजाफा किया गया है। अब एक एससीओ भूखंड की शुरुआती कीमत 5.40 करोड़ रुपये तय की गयी है, जो पहले 3.70 करोड़ रुपये थी। इस बदलाव के बाद भूखंड खरीदने के लिए बोली लगाने वालों को करीब 1.70 करोड़ रुपये अधिक खर्च करने होंगे। प्रत्येक भूखंड का क्षेत्रफल 120 वर्ग गज होगा और सभी भूखंड लीजहोल्ड आधार पर दिए जाएंगे।

प्रशासन के मुताबिक, पहले चरण में 23 भूखंडों की ई-नीलामी की गयी थी। इनमें से 12 व्यापारियों ने पुराने आरक्षित मूल्य पर सफल बोली लगाकर भूखंड हासिल किए थे, लेकिन मामला अदालत में लंबित होने के कारण उन्हें अब तक आवंटन पत्र नहीं मिल पाये थे। उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब इन सभी खरीदारों को आवंटर पत्र जारी किये जाएंगे। सेक्टर-26 सब्जी एवं फल मंडी एसोसिएशन की ओर से नीलामी को लेकर दायर याचिका को उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ई-नीलामी पूरी तरह पारदर्शी होगी और इसमें किसी वर्ग को विशेष प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

देश के किसी भी राज्य से इच्छुक लोग नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित