चंडीगढ़ , दिसंबर 25 -- क्रिसमस डे के पर्व पर चंडीगढ़ के सेक्टर-18 स्थित चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव को लेकर चर्च परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु चर्च पहुंचने लगे थे। देर रात 12 बजे विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभु यीशु मसीह की स्तुति, भजन और गुणगान किया गया। मोमबत्तियों की रोशनी और मधुर भजनों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रभु यीशु के जन्म का स्वागत किया। इस दौरान पूरे वातावरण में शांति, प्रेम और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

पच्चीस दिसंबर की सुबह विशेष प्रार्थनाओं के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। इसके बाद दिनभर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिनमें बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां और गीतों ने सभी का मन मोह लिया। चंडीगढ़ के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी सेक्टर-18 चर्च पहुंचकर प्रार्थना की और प्रभु यीशु मसीह का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया। क्रिसमस पर्व श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित