चंडीगढ़, 30 सितंबर ( वार्ता ) केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट स्थित शाहपुर कॉलोनी में मंगलवार सुबह प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिसके दौरान संपदा विभाग के दल ने लगभग 426 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। प्रशासन की ओर से किसी भी तरह के विरोध या बाधा की आशंका को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये थे कि यदि कोई भी व्यक्ति अभियान में या सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जायेगी।श्री यादव ने बताया कि शाहपुर कॉलोनी की झुग्गियां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई थीं, जिन्हें नियमों के अनुसार हटाया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कार्रवाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित