चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- चंडीगढ़ में लगातार बढ़ती ठंड और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले स्कूल 10 जनवरी से खुलने वाले थे, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया। यह आदेश चंडीगढ़ के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ नॉन-बोर्ड कक्षाओं की 9वीं और 11वीं की पढ़ाई 'फिजिकल मोड' में नहीं होगी। इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। स्कूल भवन हालांकि सुबह नौ बजे खुलेंगे और शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित कर सकेंगे, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो।

बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में नियमित कक्षाएं जारी रहेंगी। इन कक्षाओं के लिए स्कूल सुबह साढ़े नौ बजे से पहले नहीं खुलेंगे और छुट्टी का समय साढ़े तीन बजे निर्धारित किया गया है। शिक्षा विभाग ने निर्देश दिये हैं कि इन कक्षाओं के दौरान सभी आवश्यक सावधानियां बरती जाएं, ताकि विद्यार्थियों को ठंड से बचाया जा सके।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूल स्टाफ का समय पहले की तरह नियमित रहेगा। सभी शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी निर्धारित समय पर स्कूल आएंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें तथा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित