चंडीगढ़ , अक्टूबर 13 -- ) चंडीगढ़ प्रशासन ने सर्दियों के आगमन के मद्देनजर शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) के समय में बदलाव किया है। नए आदेश के अनुसार 16 अक्टूबर से 15 अप्रैल 2026 तक ओपीडी खुलने का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा।

यह आदेश सरकारी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल सेक्टर-16, उससे संबद्ध एएएम/यूएएएम/डिस्पेंसरियों, सिविल अस्पताल सेक्टर-22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर-45 पर लागू होगा।

वहीं सेक्टर-29 और सेक्टर-23 की ईएसआई डिस्पेंसरियों साथ ही केन्द्रीय शासित सचिवालय और उच्च न्यायालय की डिस्पेंसरियों के मौजूदा ओपीडी समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि सर्द मौसम में अस्पताल सेवाएं बेहतर तरीके से संचालित की जा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित