नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- लोक सभा में चंडीगढ़ में सम्पत्तियों के मालिकाना हक के लंबित मामलों को सुलझाने की बुधवार को मांग की गयी।
कांग्रेस के मनीष तिवारी ने शून्य काल में कहा कि करीब 25 वर्षों से सम्पत्तियों का मालिकाना हक देने से जुड़ा मामला लंबित है। मालिकाना हक न मिलने से लोग अपनी सम्पत्तियों को बेच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन गांवों की जमीन पर चंडीगढ़ बसाया गया था, उन गांवों में लाल डोरे खत्म करने के मसले हैं। इन्हें भी जल्द निपटाया जाना चाहिए। वहां सहकारी आवास एवं सामूहिक आवास सोसाइटी के मामले भी लंबित हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ ही दिनों में चंडीगढ़ से संबंधित एक बैठक केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुलायी गयी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उस बैठक में चंडीगढ़ की सम्पत्तियों से जुड़े मामले भी निपटाये जायें, जिससे चंडीगढ़वासियों को राहत मिल सके।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने रूस में फंसे भारतीय युवाओं को वहां सैन्य गतिविधियों में लगा दिये जाने का मामला उठाया और कहा कि देश भर के 61 युवा रूस में फंसे हुए हैं जिन्हें जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि इन युवाओं को यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस की तरफ से सैन्य गतिविधियों में लगा दिया गया है। इन खबरों से युवाओं के परिजन भय और तनाव में हैं। पीड़ित परिजन यहां जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले में दो बार विदेश मंत्री से आग्रह कर चुके हैं लेकिन रूस में फंसे युवाओं को स्वदेश लाने की दिशा में कोई खास प्रगति होती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवीण पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण परेशानी हो रही है। इस आदेश के लागू होने पर लाखों शिक्षकों के सामने समस्या उत्पन्न हो जायेगी। उन्होंने मांग की कि 2009 से पूर्व भर्ती हुए शिक्षकों को इससे छूट प्रदान की जानी चाहिए। वर्ष 2009 से पहले इस तरह का कोई प्रावधान नहीं था।
सदन में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने असम के गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हुई मौत का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी वहां हत्या की गयी थी। केन्द्र सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और उनके साथ न्याय किया जाना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित