चंडीगढ़ , अक्टूबर 28 -- केन्द्र शासित प्रदेश के चंडीगढ़ के उपायुक्त निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें शहर में चल रहे सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचा विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।

बैठक में एसएसपी (ट्रैफिक एवं सुरक्षा), इंजीनियरिंग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि साइकिल ट्रैक के निर्माण में कंक्रीट की जगह बिटुमिनस (डामर) सामग्री का उपयोग किया जाये, ताकि साइकिल चालकों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने हल्लोमाजरा से बेहलाना तक साइकिल ट्रैक का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित