चंडीगढ़ , अक्टूबर 02 -- ) केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सेक्टर-30 स्थित दशहरा ग्राउंड में कल देर रात एक शरारती तत्वों ने कार्यक्रम से एक दिन पहले ही रावण के विशालकाय पुतले को आग के हवाले कर दिया।
आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और स्थिति थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक पुतला पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।
इस घटना से आयोजकों को गहरा झटका लगा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित