चंडीगढ़ , नवंबर 19 -- चंडीगढ़ शहर में कूड़ा न उठने के मुद्दे पर बुधवार सुबह महापौर हरप्रीत बबला के आवास के बाहर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। चंडीगढ़ कांग्रेस की महिला इकाई की सचिव ममता डोगरा ढोल-नगाड़े लेकर अचानक महापौर के घर पहुंचीं और डंपिंग ग्राउंड की खराब व्यवस्था पर विरोध जताया। सुश्री डोगरा ने महापौर परिवार से सवाल किया कि डंपिंग ग्राउंड से कूड़ा आखिर कब उठाया जाएगा?उन्होंने कहा कि शहर में कचरे की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है।

इस दौरान सुश्री बबला के पिता देवेंद्र बबला बाहर आये और सुश्री डोगरा पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, " राजनीति करने आयी हो। फोटो सेशन हो गया, अब जाओ। "प्रदर्शन के कारण इलाके में कुछ समय के लिए हलचल बनी रही। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि कूड़े की समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो विरोध तेज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित