चंडीगढ़ , अक्टूबर 01 -- चंडीगढ़ के मक्खन माजरा स्थित एस.के. मोटर्स वर्कशॉप में बुधवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वर्कशॉप में खड़ी बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जगुआर, लैंड क्रूजर और रेंज रोवर जैसी करीब 20 लग्जरी गाड़ियां देखते ही देखते जलकर राख हो गईं।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में न केवल गाड़ियां बल्कि वर्कशॉप की महंगी मशीनें और अन्य सामान भी राख हो गया।

आग बुझाने की कोशिश में वर्कशॉप मालिक संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संतोष ने कहा कि वह गाड़ियों के मालिकों को नुकसान की भरपाई करेंगे, लेकिन इसके लिए कुछ समय की आवश्यकता होगी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग पास की प्लास्टिक की दुकान में हुए शॉर्ट सर्किट से फैली। इस घटना में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है, वहीं गाड़ियों के मालिकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित