नयी दिल्ली , दिसंबर 05 -- केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में प्रदूषण खासकर तीन नदियों का जल दूषित होने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस ओर तत्काल ध्यान दिये जाने की शुक्रवार को लोक सभा में मांग की गयी।

कांग्रेस के मनीष तिवारी ने शून्य काल में कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रयास से बसाया गया देश का पहला नियोजित शहर चंडीगढ़ आजकल बहुत प्रदूषित हो गया है। चंडीगढ़ को 'ब्यूटीफूल सिटी' कहा जाता है, लेकिन प्रदूषण और कूड़े के ढेरों के कारण वहां की खूबसूरती प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में तीन छोटी नदियां हैं, उनमें बहुत प्रदूषण हो गया है। उन्होंने इस समस्या को तत्काल सुलझाने की सरकार से मांग की।

कांग्रेस के ही तनुज पुनिया ने कहा कि नये राजमार्ग बांदा से बहराइच पर लालगंज से बाराबंकी के बीच 110 किलोमीटर सड़क के लिए कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस 110 किलोमीटर खंड पर बहुत यातायात रहता है, औद्योगिक और कृषि से संबंधित वाहन बहुत चलते रहते हैं। इस खंड पर अक्सर दुर्घटनायें होती हैं। हैदरगढ़ क्षेत्र यातायात संबंधी दिक्कतों से बहुत प्रभावित है। उन्होंने सरकार से इस खंड को राजमार्ग में शामिल किये जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित