चंडीगढ़ , दिसंबर 31 -- चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बुधवार को पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। शाम करीब सात बजे से लेकर देर रात तक शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस की सख्त नाकाबंदी देखने को मिलेगी। इस दौरान वाहनों की गहन जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु के मिलने पर तुरंत हिरासत में लिया जा रहा है।
चंडीगढ़ की एसएसपी कमलदीप कौर द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वाहन पाया जाता है, तो उसकी तुरंत जांच की जाए। इसके साथ ही वाहन चालकों को अपने सभी वैध दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य किया गया है।
एसएसपी कमलदीप कौर ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच के दौरान किसी वाहन के दस्तावेज पूरे नहीं पाए जाते हैं, तो उस वाहन को मौके पर ही जब्त किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह कदम शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उठाया गया है।
पुलिस द्वारा सेक्टर-26, सेक्टर-7 सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर आंशिक रोक लगाई गई है। इन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें, जांच के दौरान धैर्य बनाए रखें और अपने आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित