चंडीगढ़ , अक्टूबर 03 -- त्यौहारों के सीजन में चंडीगढ़ पुलिस ने नकली करंसी की एक बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 24 लाख 27 हजार रुपये की फेक करंसी पुलिस ने जब्त की है।

पिछले दिनों गुप्त सूचना के आधार पर गौरव और विक्रम नामक युवकों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से 10 लाख रुपये की नकली करंसी मिली थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि राजस्थान के झालावाड़ निवासी जितेंद्र अपने घर पर नकली नोट छाप रहा है। पुलिस ने उसे भी दबोच लिया और नोट छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद कर लिए।

जांच में सामने आया कि इस नेटवर्क की शुरुआत मध्यप्रदेश के प्रमोद काकरे ने की थी, जिसे वहां की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र एक बिजनेसमैन है, जो कारोबार में घाटा होने के बाद इस धंधे में शामिल हुआ। फर्जी करंसी की डिलीवरी ज्यादातर कोरियर के जरिए होती थी।

बताया गया कि गौरव और विक्रम को एक लाख असली करंसी के बदले तीन लाख की नकली करंसी मिलती थी, जिसे वे आगे एक लाख असली के बदले दो से ढाई लाख नकली करंसी के हिसाब से बेचते थे। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि नकली नोट छापने के लिए सिक्योरिटी शीट कहां से लाई जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित