चंडीगढ़ , अक्टूबर 20 -- दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही चंडीगढ़ के बाजारों में रौनक चरम पर है। शहर की सभी मार्केट सज-धजकर जगमगा रही हैं। दीपावली की खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

इस बार जीएसटी दरों में कमी से उपभोक्ताओं को राहत मिली है, जिसका असर बाजारों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। लोग बड़ी संख्या में स्वदेशी सामान खरीद रहे हैं। घर सजाने के लिए दीये, मोमबत्तियाँ, झालरें और सजावटी वस्तुओं की बिक्री में भी वृद्धि हुई है।

कपड़ों, खिलौनों, मिठाइयों और उपहार की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों की तुलना में इस बार खरीदारी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।

दुकानदार यूनियन के प्रधान अश्विनी ने बताया कि इस बार दीपावली पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर और उपहार रखे गए हैं। उन्होंने कहा,"लोग पूरे उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं और बाजारों का माहौल बेहद खुशनुमा है।"अश्विनी ने यह भी बताया कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से भी लोग चंडीगढ़ में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने सभी ग्राहकों और देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित