चंडीगढ़ , अक्टूबर 15 -- ) चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार काली थार ने सड़क किनारे खड़ी दो सगी बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बड़ी बहन सोजेफ की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटी बहन ईशा गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों बहनें बुड़ैल की रहने वाली थीं और कॉलेज से लौटने के बाद सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थीं। तभी अचानक तेज रफ्तार में आई थार ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोजेफ को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, थार गाड़ी का नंबर चंडीगढ़ का है और उसका पता सेक्टर-21 का मिला है, हालांकि चालक वहां नहीं रहता। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

हादसे के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि शहर में लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

पुलिस ने जीप मलिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित