चंडीगढ़ , जनवरी 26 -- चंडीगढ़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंध किए गए हैं।

सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी एच. राजेश प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा इस अवसर पर प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने आम जनता की सुविधा और कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

इसके तहत परेड ग्राउंड के आसपास की कई प्रमुख सड़कों को 26 जनवरी की सुबह साढ़े 6 बजे से समारोह के समापन तक बंद रखा जाएगा। इन मार्गों पर केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

पुलिस के अनुसार, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नागरिकों से अपील की गई है कि वे समारोह स्थल के आसपास अनावश्यक रूप से न आएं और ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रशासन ने लोगों से समय से पहले अपने गंतव्य की योजना बनाने और सहयोग करने का अनुरोध किया है, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित