चंडीगढ़ , नवंबर 18 -- चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर में सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अनोखी कार्रवाई करते हुए मनीमाजरा क्षेत्र में ढोल बजाकर उन्हें घरों से बाहर बुलाया और उन पर जुर्माना लगाया।

स्वच्छता निरीक्षक दविंदर रोहिल्ला के नेतृत्व में वार्ड-5 (मोरी गेट) और वार्ड-6 (गोविंदपुरा) में की गयी इस कार्रवाई के दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 13,401 रुपये का चालान किया गया। निगम कर्मियों ने फेंका गया कचरा भी वापस उसी घर मालिक को सौंप दिया। इस दौरान बनायी गयी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

यह पहली बार है, जब नगर निगम ने इस प्रकार की कार्रवाई की है। निगम अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जिम्मेदार बनाना है।

इस बीच, वरिष्ठ उप महापौर जसबीर सिंह बंटी ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी को सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन नगर निगम को लोगों को जागरूक करने पर अधिक जोर देना चाहिए। श्री बंटी ने सुझाव दिया कि निगम को घर-घर जाकर लोगों को समझाना चाहिए और उनसे सफाई संबंधी फोटो मंगवाने चाहिए, ताकि समस्या का समाधान सकारात्मक तरीके से हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित