चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में क्रेडिट कार्ड अपग्रेड और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर की जा रही साइबर ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। साइबर सेल ने इस मामले में साइबर धोखाधड़ी रैकेट से जुड़ी तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिलाएं खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड विभाग की कर्मचारी बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थीं।

आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी प्रतिमा शर्मा, रोशनी और जूही सेठी के रूप में हुई है। इस संबंध में साइबर सेल पुलिस थाना सेक्टर-17 में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 419, 318(4), 336(3), 338, 340(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में शिकायतकर्ता सेक्टर-45, चंडीगढ़ का निवासी है। उसने बताया कि उसे व्हाट्सऐप और सामान्य कॉल के जरिए एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड विभाग की कर्मचारी बताया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को एसबीआई क्रेडिट कार्ड को अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड में बदलने और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया।

इसके बाद आरोपी ने गूगल फॉर्म के नाम पर एक लिंक भेजा। जैसे ही शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक किया, उसके मोबाइल फोन तक अनधिकृत पहुंच बना ली। इसके बाद साइबर ठगों ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से एक लाख 73 हजार 463 रुपये की ठगी कर ली।

पुलिस ने बताया कि तकनीकी जांच और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आम लोगों से अपील कर रही है कि किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर सेल को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित