चंडीगढ़ , नवंबर 20 -- चंडीगढ़ पुलिस अभियान प्रकोष्ठ ने गुरुवार को सेक्टर-17 स्थित भारतीय रिज़र्व बैंक भवन में व्यापक मॉक ड्रिल किया। यह अभ्यास सुरक्षा और हाल ही में दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के मद्देनज़र किया गया।

यह मॉक ड्रिल पुलिस अधीक्षक (अभियान) गीतांजलि खंडेलवाल के निर्देशन में और उपाधीक्षक (अभियान) विकास श्योकोहंद की देखरेख में की गयी।

अभ्यास के दौरान आरबीआई भवन को तुरंत घेराबंदी कर कमांडो द्वारा पूरी तरह खाली कराया गया। इसके बाद ऑपरेशन सेल की टीम, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी में पार्किंग क्षेत्र में खड़ी एक थार रॉक्स गाड़ी के पीछे रखा डमी बम सफलतापूर्वक बरामद किया गया।

मॉक ड्रिल में ऑपरेशन सेल की क्यूआरटी टीमें, पीसीआर वाहन, जीएमएसएच-16 की एंबुलेंस, पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, डायल-112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फॉरेंसिक टीम, जिला क्राइम सेल तथा थाना-17 की पुलिस टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए भाग लिया।

इसके बाद आरबीआई भवन का व्यापक सर्च अभियान भी चलाया गया, जिसमें कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बरामद डमी बम को सैंड बैग ट्रक में सुरक्षित रूप से पुलिस लाइन्स, सेक्टर-26 के खुले मैदान में ले जाकर निष्क्रिय करने की प्रक्रिया पूरी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित