चंडीगढ़ , नवंबर 25 -- चंडीगढ़ के धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में देर शाम बड़ा हादसा हो गया, जब दो पुलिसकर्मी परिवारों के बीच हुई कहासुनी अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया।
घटना टावर नंबर 22, मकान नंबर 520 में हुई, जहां रहने वाली लेडी कांस्टेबल (एलसी) नेहा और कांस्टेबल अमित के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। शुरुआती बहस धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि गर्मागर्म झड़प के बीच कांस्टेबल अमित ने अचानक चाकू निकालकर एलसी नेहा के भाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले के बाद पुलिस कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद पुलिसकर्मियों और परिजनों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे परिसर में तनाव फैला दिया है और पुलिस विभाग की सुरक्षा व अनुशासन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह वारदात एक सुरक्षित और अनुशासित क्षेत्र में हुई है।
इस पूरे घटना पर एरिया थाना प्रभारी ने कहा कि हम इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों परिवारों के बीच विवाद की असल वजह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग के भीतर ऐसी घटना सामने आने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित