चंडीगढ़ , दिसंबर 24 -- चंडीगढ़ के रायपुर खुर्द इलाके से दो नाबालिगों के लापता होने का मामला सामने आने से क्षेत्र में चिंता व्याप्त हो गयी है। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे दोपहर अपने घर से अचानक लापता हो गये। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकोंमें बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने मौली जागरा थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
परिवार के अनुसार, दोनों बच्चे अपराह्न करीब तीन से चार बजे के बीच घर से बाहर निकले थे, जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे। लापता बच्चों की उम्र नौ से 12 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। बच्चों के नाम इशांत और आयुष हैं। बच्चों के अचानक गायब होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही संभावित स्थानों पर बच्चों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी इन दोनों बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या मौली जागरा थाना पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है और बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित