चंडीगढ़ , दिसंबर 08 -- पंजाब में चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा इलाके में रविवार देर शाम अचानक दो गुटों के बीच हुए तनाव ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी।

प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार, मामूली कहासुनी के बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। कुछ ही मिनटों में माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में छिपने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पथराव में आसपास खड़ी वाहनों और घरों की खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दोनों ओर से हो रही पथराव के दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। घटना के दौरान कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है, हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।

सूचना मिलते ही थाना मलोया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई। पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर इलाके में शांति बहाल करने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और झड़प की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित