चंडीगढ़ , दिसंबर 26 -- चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गयीं।
एहतियात के तौर पर जिला अदालत परिसर को खाली कराया गया और अदालत से संबंधित तीनों इमारतों की गहन तलाशी ली गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मदद से पूरे परिसर की बारीकी से जांच की गयी, लेकिन कहीं भी किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच के बाद ई-मेल में दी गयी धमकी को झूठा करार दिया गया। इसके बाद अदालत परिसर में हालात सामान्य हुए और सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की धमकी सामने आयी हो। इससे पहले भी चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं, जो बाद में अफवाह साबित हुए। इस ताजा मामले में भी ई-मेल झूठा निकला है, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति या गिरोह का पता लगाने में जुटी है। साइबर सेल की मदद से ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित