चंडीगढ़ , अक्टूबर 15 -- केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के दो सरकारी स्कूल की शिक्षकों ने एक वीडियो जारी कर वर्षों से उनका उत्पीड़न और जातिगत भेदभाव किये जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है।
वीडियो में फाइन आर्ट्स प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) माधवी और जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी)शिक्षक ने बताया कि उन्होंने 2015 से 2025 तक लगातार उत्पीड़न झेला। माधवी ने आरोप लगाया कि हरियाणा से प्रतिनियुक्ति पर आयी तत्कालीन प्रधानाचार्य राजबाला ने उन्हें बच्चों, सहकर्मियों और अभिभावकों के सामने अपमानित किया, नौकरी से हटाने की धमकी दी और जातिगत गालियां दीं।
शिक्षकों ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग, पुलिस और अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज करायी और मामला जिला अदालत में लंबित है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनायाजा रहा है और उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में है।
वीडियो में उन्होंने हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी की आत्महत्या का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामले अकेले नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इस मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच करायी जाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित