चंडीगढ़, सितंबर 27 -- चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को स्पेशल बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम लायंस क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल और स्पेशल ओलंपिक भारत, चंडीगढ़ के सहयोग से आयोजित किया गया है।
लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष हरीश गोयल ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य विशेष रूप से मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को खेलों के माध्यम से साहस, दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर देना है। उन्होंने कहा, "स्पेशल ओलंपिक सिर्फ खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बच्चों की क्षमता और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास है।"इस कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पहले दिन विभिन्न आयु वर्गों में दौड़, थ्रो और अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल मैदान में बच्चों का उत्साह और जोश देखते ही बनता था। दर्शकों ने भी तालियों और जयकारों से उनका हौसला बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बच्चों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। आयोजकों ने बताया कि कल समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और उनकी उपलब्धियों का सम्मान किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित