चंडीगढ़ , दिसंबर 19 -- पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ अगले तीन दिनों तक फूलों की खुशबू और रंग-बिरंगे नजारों से गुलजार रहेगा। शुक्रवार को सेक्टर-33 स्थित टैरेस्ड गार्डन में नगर निगम द्वारा आयोजित 38वें गुलदाउदी शो का भव्य उद्घाटन राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने किया।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अनीता कटारिया भी मौजूद रहीं। उद्घाटन समारोह में मुख्य सचिव, गृह सचिव, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस वर्ष गुलदाउदी शो में फूलों की करीब 260 किस्में प्रदर्शित की गई हैं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी और पर्यटक पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित