मुंबई , जनवरी 07 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मुंबई को एक 'विश्व-स्तरीय, समावेशी और यशस्वी शहर' बनाने के वादे के साथ बुधवार को आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के लिये अपना घोषणापत्र जारी किया।

घोषणापत्र में मतदाताओं को लुभाने के इरादे से वादा किया गया कि अगर राकांपा आगामी बीएमसी चुनाव जीतती है तो वह 700 गज़ तक के घरों और फ्लैट्स से प्रॉपर्टी टैक्स हटा देगी।

घोषणापत्र का विमोचन राज्य एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे, बीएमसी चुनाव समन्वय समिति प्रमुख नवाब मलिक, शहर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले, एमएलसी चित्रा वाघ, विधायक सना मलिक और अन्य नेताओं की मौजूदगी में किया गया।

घोषणापत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'सुरक्षित मुंबई' एजेंडा शामिल है, जिसके तहत पुलिस गश्त बढ़ाने, विशेष हेल्पलाइन शुरू करने और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने का वादा किया गया है। पार्टी ने सामाजिक न्याय, विकास और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने के साथ साहू-फुले-अंबेडकर की प्रगतिशील विरासत को संजोने की प्रतिबद्धता जतायी है।

राकांपा ने बुनियादी ढांचे के मोर्चे पर सड़कों, पुलों और फ्लाईओवरों के आधुनिकीकरण तथा अगले पांच वर्षों में 500 किलोमीटर नयी सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है। यातायात सुधार के लिए एआई आधारित 'स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल' प्रणाली लागू करने और स्मार्ट सिटी पहल के तहत सीसीटीवी एवं वाई-फाई नेटवर्क के विस्तार का प्रस्ताव है।

घोषणापत्र में पुराने चॉल और झुग्गी बस्तियों के निवासियों को 24x7 स्वच्छ और मुफ्त पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। 'जल समृद्ध नगर अभियान' के जरिए जल संरक्षण और वितरण सुधारने तथा 2030 तक 100 प्रतिशत स्मार्ट वॉटर मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

कचरा प्रबंधन के लिए 'जीरो वेस्ट' नीति, कचरा पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु 'वेस्ट क्रेडिट सर्टिफिकेट सिस्टम' और मुंबई की नदियों की सफाई और बाढ़ रोकथाम के लिए 'नदी पुनरुद्धार' अभियान का प्रस्ताव है।

स्वास्थ्य क्षेत्र में नगर निगम अस्पतालों को 24x7 आरोग्य कल्याण केंद्र (यूएचडब्ल्यूसी) में बदलने, टेली-कंसल्टेशन सुविधाएं शुरू करने और नगर निगम स्कूलों के सभी छात्रों को हेल्थ कार्ड देने का वादा किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्लासरूम, एआई आधारित तकनीक, हर वार्ड में मुफ्त अध्ययन कक्ष और करियर मार्गदर्शन केंद्र स्थापित करने की योजना है। इसके साथ ही श्रवण और वाणी बाधित छात्रों के लिए प्रत्येक वार्ड में स्कूल बनाने का आश्वासन दिया गया है।

आवास के मोर्चे पर पार्टी ने एक लाख नये किफायती घर बनाने और झुग्गी पुनर्विकास प्राधिकरण (एसआरए) योजनाओं को तेज़ी से लागू कर झुग्गीवासियों को बुनियादी सुविधाएं और स्वामित्व देने का वादा किया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए मुंबई को हरित शहर बनाने के उद्देश्य से 10 लाख पेड़ लगाने, इलेक्ट्रिक बसों और सीएनजी वाहनों को बढ़ावा देने की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित