सक्ति , नवंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत छपोरा-डभरा मुख्य मार्ग स्थित घोघरी में गुरुवार शाम से भारी जाम लगा हुआ है जो अभी तक नहीं खुला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राखड़ से भरे दो कैप्सूल वाहनों के बीच साइड लेने के प्रयास में हुई तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह जाम पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से नहीं खुल पाया है। दोनों ओर करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार आर.के.एम. प्लांट से राखड़ लेकर बलौदाबाजार की ओर जा रहा कैप्सूल (सीजी 04 एलएफ 0990) दूसरे कैप्सूल (सीजी 07 बीजे 7501) को साइड दे रहा था। इसी दौरान मुख्य सड़क पर बने गड्ढे के पास उसका हाउजिंग डिब्बा टूट गया, जिससे वाहन सड़क पर ही जाम हो गया। वहीं दूसरा कैप्सूल भी गड्ढे में धंसकर फंस गया। यह घटना कल शाम लगभग चार बजे की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित