बैतूल , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की अध्यक्षता में भोपाल में बैतूल जिले की जल परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक कल संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उईके सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में जिले की प्रमुख जल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मंत्री सिलावट ने घोघरी मध्यम परियोजना की टेस्टिंग और ट्रायल 30 दिसंबर 2025 तक हर स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पारसडोह परियोजना की सिंचाई व्यवस्था को सुचारू रखने और निर्गुड परियोजना को जल्दी पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

मंत्री सिलावट ने मेंढ़ा और गढ़ा मध्यम परियोजनाओं को जून 2026 तक पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि मेंढ़ा परियोजना के तहत 4500 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव तत्काल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले की हर जल परियोजना किसानों और ग्रामीणों के हित से जुड़ी है, इसलिए कार्यों की गति बढ़ाई जाए और समय-सीमा का कड़ाई से पालन किया जाए।

शीतलझिरी परियोजना के लिए विशेष पैकेज पर भी समीक्षा में चर्चा हुई। जनजातीय क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए इसकी स्वीकृति के लिए आवश्यक प्रक्रियाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए। मंत्री सिलावट ने जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच नई जल योजनाएं चिन्हित कर उनकी साध्यता और स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने आरआरआर योजना के तहत जलाशयों की नहरों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव भी तुरंत तैयार करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित