चंडीगढ़ , नवंबर 21 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव जैसे नेता घुसपैठियों के हिमायती बन चुके हैं। श्री विज ने आरोप लगाया कि ये नेता घुसपैठियों के राशन कार्ड और वोट बनवाने की वकालत कर रहे हैं, जो देशहित के खिलाफ है।

कांग्रेस की दिल्ली बैठक में श्री गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने कहा कि हार के बाद कांग्रेस नेता बहाने ढूंढते हैं, जैसे कोई बच्चा परीक्षा में फेल होने पर बहाने बनाता है। बिहार चुनाव में धांधली के विपक्षी आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब तक पोलिंग एजेंट लिखित शिकायत नहीं देते, केवल बयानबाजी से धांधली सिद्ध नहीं होती। इसे उन्होंने महज माहौल बनाने की असफल कोशिश बताया।

प्रशांत किशोर द्वारा बिहार में लोकतंत्र के साथ अन्याय होने के दावे पर श्री विज ने कहा कि न उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में कोई सीट जीती, न कोई प्रत्याशी जीता है, फिर भी वे राष्ट्रीय राजनीति पर बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति छोड़कर कोई और काम कर लेना चाहिए।

पंजाब कांग्रेस नेता बंडीग के "वोट चोर-गद्दी छोड़" बयान पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले यह पता लगाना चाहिए कि नकली वोटें बनाता कौन है और फायदा किसे मिलता है। यदि ऐसे मत पड़े हैं तो इन नेताओं के चुनाव एजेंटों ने आपत्ति क्यों नहीं उठाई? उन्होंने कहा कि नकली वोटों का इतिहास इन्हीं दलों से जुड़ा है और इंदिरा गांधी भी जाली वोटों के आधार पर चुनाव याचिका हार चुकी थीं।

अंबाला में कांग्रेस की क्षेत्रीय बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रम मंत्री विज ने कहा कि कांग्रेस अपनी उठक-बैठक करे, इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित