खजुराहो , नवंबर 08 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सासंद विष्णु दत्ता शर्मा ने शनिवार को कहा कि घुसपैठिए कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों का वोट बैंक हैं और इसलिए ये दल मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं।

श्री शर्मा ने यहां विशेष बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस में संवाददाताओं से बात करते हुए कि बिहार में एसआईआर से विपक्ष का वोट बैंक समाप्त हो गया है और उसकी हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि एसआईआर से घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से कट रहे हैं। वे विपक्ष के वोट बैंक रहे हैं। यही कारण है कि विपक्ष परेशान है।

उन्होंने बुंदेलखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र का विकास होगा।

उल्लेखनीय है कि श्री मोदी ने शनिवार सुबह बनारस- खजुराहो वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की। उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन से वर्चुअल माध्यम से तीन अन्य वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित