शिवपुरी , दिसंबर 7 -- आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) के घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर कूनो श्योपुर से भागे दो चीतों में से एक चीते की मौत हो गई। रविवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच जंगल से सड़क पर आए मादा चीते केजी-4 को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद वन विभाग और घाटीगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की निगरानी शुरू कर दी। मृत चीते को कूनो भेजकर एक्सपर्ट्स द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

वन विभाग अब दूसरे चीते केजी-3 की तलाश कर रहा है। उसके ट्रैकिंग कॉलर के माध्यम से उसे जंगल में ट्रैक किया जा रहा है। बताया गया कि दोनों चीतों ने शनिवार शाम को सिमरिया इलाके में एक गाय पर हमला किया था, जिसमें गाय की मौत हो गई थी। घटना के बाद वन विभाग की टीम लगातार उनके पीछे लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित