रांची , नवम्बर 21 -- झारखंड के घाटशिला विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने आज विधायक पद की शपथ ली ।

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने यहां विधानसभा स्थित अपने कक्ष में सोमेश सोरेन को विधायक के पद की शपथ दिलाई । श्री सोरेन हाल ही में हुए उपचुनाव में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से विजयी हुए हैं।

शपथ ग्रहण के बाद सोमेश ने कहा कि वे अपने पिता के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं और क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे।

ज्ञातव्य है कि इस साल के अगस्त माह में तत्कालीन शिक्षा मंत्री और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन का निधन हुआ था। इसके बाद घाटशिला सीट खाली हुई थी। इस उपचुनाव में सोमेश सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से अधिक वोटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित