रांची, 24अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी है कि घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उप चुनाव में नाम वापसी के बाद अब 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए।

श्री कुमार ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन आज एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिए और इस प्रकार अब उप चुनाव में अब 13 उम्मीदवार रह गए हैं । चुनाव संबंधी अन्य प्रक्रियाएं प्रारम्भ हो गई है।

ज्ञातव्य हो कि 11 नवम्बर को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदान एवं 14 नवम्बर को मतगणना की तिथि निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित