रांची, 17अक्टूबर (वार्ता) झारखंड के घाटशिला (अनुसूचित जनजाति सुरक्षित) विधानसभा उपचुनाव में शुक्रवार को महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सीएम हेमंत सोरेन के आगमन से कार्यकर्ताओं में भारी राजनीतिक उत्साह देखने को मिला। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद महागठबंधन का काफिला सर्कस मैदान की ओर बढ़ा, जहाँ एक बड़ा जनसभा आयोजित की गई।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के निधन के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन न केवल परिवार के सदस्य थे बल्कि क्षेत्र के लोगों के दिलों में गहरे बसे हुए थे। इस उपचुनाव में जनता उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन के प्रति अपना विश्वास जताएगी और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देगी।
सीएम ने सभी महागठबंधन दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे सामंजस्य के साथ पूरे क्षेत्र में जाकर सरकार की चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दें। लोगों को जागरूक कर झामुमो महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र उनका अपना परिवार है और इसे हर हाल में बचाना है। इसलिए इस उपचुनाव में जीत सुनिश्चित होगी।
सभा में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और सोमेश चंद्र सोरेन समेत कई अन्य महागठबंधन नेता मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर वोटरों से समर्थन की अपील की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित