रांची , नवम्बर 11 -- झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव (अनुसूचित जनजाति सुरक्षित) के लिए के आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त हो गया और इस दौरान 73 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया इस दौरान 73.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । युवाओं के अलावा महिलाएं, बुजुर्ग से लेकर तमाम लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले थे और मतदान केंद्रों पर पर कतार लगाकर वोट डाले। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2024 में विधायक बनने वाले रामदास सोरेन का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराया गया। श्री सोरेन हेमंत सरकार में शिक्षा मंत्री भी थे। इस उपचुनाव में स्वर्गीय रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा से उम्मीदवार है जबकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन उम्मीदवार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित